समाचार

विजेंद्र सोगानी को जैन आइकॉन अवार्ड: शॉर्ट फिल्म लाइफ स्टाइल के क्रिएटर है विजेंद्र 


इंदौर में आयोजित जैन आइकॉन अवार्ड समारोह में शॉर्ट फिल्म निर्माता विजेंद्र सोगानी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। उनकी शॉर्ट फिल्म मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज की कृति आध्यात्मिक प्रबंधन पर बनाई। यह 1 मिनट 45 सेकंड की है। समाजजनों ने उन्हें बधाई दी। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से दिगंबरत्व अथवा जैन धर्म की प्रभावना के कार्य में तत्पर रहने वाले युवा क्रिएटर एवं इनफ्लुएंसर को मुनि आदित्य सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से समर्पण समूह भारत ने इंदौर में आयोजित जैन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समूह द्वारा जैन धर्म पर आधारित शॉर्ट फिल्म बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए एक प्रतियोगिता भी की गई थी। इसमें इंदौर के अंबिकापुरी जैन समाज के अध्यक्ष विजेंद्र सोगानी द्वारा मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज की कृति आध्यात्मिक प्रबंधन पर आधारित 1 मिनट 45 सेकंड की शॉर्ट फिल्म लाइफ स्टाइल को द्वितीय पुरस्कार के योग्य पाया गया एवं मुनिश्री आदित्य सागर महाराज संसघ के सानिध्य में शॉर्ट वीडियो फिल्म के निर्माता विजेंद्र सोगानी को द्वितीय जैन आइकान अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इन्होंने सोगानी को दी बधाइयां 

फिल्म के प्रमुख पात्र हंसमुख गांधी, विजेंद्र सोगानी, सुरभि जैन, अजीत शर्मा, विप्रव सोगानी एवं रितेश थे। दद्दू ने कहा कि इस उपलब्धि से दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेंद्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल, टीके वेद, मयंक जैन, शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन आदि ने बधाई दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें