मुक्ति संस्था के संस्थापक और रिटायर्ड शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक चंद्रकुमार जैन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। पढ़िए राजीव सिंघई की खबर
ललितपुर। मुक्ति संस्था के संस्थापक और रिटायर्ड शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक चंद्रकुमार जैन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने चंद्रकुमार जैन के जीवन से जुड़े स्मरण सुनाए। उनके द्वारा सर्विस काल में हर किसी की मदद की बात कही गई।
सेवा कार्यों को किया याद
सेवानिवृत्त होने के बाद वह समाजसेवी कार्य से जुड गए। उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र अज्जू बाबा ने मुक्ति संस्था की नींव रखी और अपने साथियों के सहयोग से लावारिस शवों का विधिवत क्रियाकर्म से अंतिम संस्कार कराया। मुक्ति संस्था द्वारा बॉडी फ्रीजर, मुक्ति रथ सेवा जनहित में जारी है। हर वर्ष पौधरोपण कर उनकी देखरेख की जाती है।
शोक संवेदना अर्पित की
दिगंबर जैन पंचायत समिति की ओर से अटा मंदिर में शोकसभा कर संस्थापक सी के जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जैन समाज के अलावा जिले की राजनीतिक, समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने शोक संवेदना पत्र सौंपकर शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सभा में इन्होंने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति अध्यक्ष अक्षय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जगजीतसिंह सरदार, बुंदेलखंड सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू, मुक्ति संस्था के लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, कन्हैयालाल नामदेव, आदर्श रावत, नूतन, दीपक नामदेव, सतेंद्रसिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेलै, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार जैन, डॉ राकेश शाह, डॉ. सौरभ देवलिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कडंकी, पंकज पार्षद, राजीव पटवारी, संजीव सीए, लल्लू थनवारा, विजय जैन लागौन, सनत जैन खजुरिया, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष संभव सिंघई, श्रीश जैन, वैभव जैन टिन्ना, मनोज पंचम, अक्षय अलया, अनुराग शैलू, महेश भैया, फिरोज डायमंड, अजय पहलवान, यश जड़िया, भीम चौरसिया,जैन एम्बुलेंस सेवा अध्यक्ष अंकित जैन, जौली, अन्नपूर्णा समिति से अग्रवाल, अमित प्रिय जैन आदि उपस्थित थे।
Add Comment