सारांश
जैन समाज के मुनियों के लिए अपमानजनक बातें करने वाले विधायक लोबिन हम्ब्रेन को आने वाले दिनों में देश भर में कई अदालतों के चक्कर काटने पड़ने वाले हैं । पढ़िए विस्तार से…
झारखंड़ के बदजुबान विधायक लोबिन हेम्ब्रेन की बदजुबानी पर कानूनन नकेल कसी जा रही है । जैन समाज के लोगों ने अपने संतों के खिलाफ अभद्र और अशिष्ट टिप्पणियों के आहत होकर देश भर में मोर्चा खोल दिया है । परगना, दिल्ली के बाद अब राजस्थान के बांसवाड़ा के कलिंजरा में केसरीमल खोड़निया (केसुभाई) बड़ोदिया ने कलिंजरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है ।
मुनियों के खिलाफ दिया था भड़काऊ भाषण
विधायक लोबिन ने जैन मुनियों की जीवन शैली पर विवादास्पद बयान देते हुए मुनियों को गोली मारने जैसे घृणित बयान दिए थे । इसी को लेकर जैन समाज के लोग आक्रोशित हैं और जगह-जगह विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं ।
Add Comment