समाचार

घुवारा में आयोजित विधान महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

श्रीजी के जयकारों से गूंजा क्षेत्र 

घुवारा, राजेश जैन रागी. 4 दिसंबर । आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में यहां आयोजित अष्ट दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ एवं श्रीजी की विशाल भव्य शोभायात्रा तथा रथोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड के ग्रामीण एवं नगरीय अंचलों के जन समुदाय ने भाग लिया।

घुवारा जैन मंदिर कमेटी के शाह रमेश चंद्र एवं शाह पदम चंद्र ने बताया कि विधानाचार्य पं. शुभम शास्त्री बड़ामलहरा के निर्देशन में विधान पुण्यार्जक शाह कोमल चंद, चंद्र कुमार (बल्लू) ,अभिनेश पनवारी परिवार घुवारा द्वारा घुवारा जिनालय परिसर मे आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का समापन शनिवार को श्रीजी की विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ।

इस अवसर पर पूरा क्षेत्र श्रीजी के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। व रथोत्सव के साथ किया गया। महोत्सव के दौरान आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी सहित अन्य आर्यिकाओं के मंगल प्रवचन का लाभ मिला। साथ ही देश के ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार विनोद कुमार रजवांस के निर्देशन में धार्मिक क्रियाएं संपन्न हुई। पं. रमेश चंद भौंयरा, दीपचंद, मनोज शास्त्री ने विधि विधान में अपनी सहभागिता प्रदान की।

घुवारा स्थित सभी जैन मंदिर की कमेटी व सकल जैन समाज ने विधान पुण्यार्जक पनवारी परिवार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। पवनघुवारा टीकमगढ, स्वरूप चंद एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अजित कुमार मडदेवरा, राजेश रागी, सुकमाल गोल्डी परिवार बकस्वाहा सहित क्षेत्रीय समाज के प्रतिनिधियों ने अभिवादन किया। पनवारी परिवार की ओर से चंद्रशेखर बल्लू ने आभार व्यक्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें