इंदौर.राजेश जैन दद्दू। दिगम्बर जैन धर्म के ग्रन्थों के अनुसार भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाने या निर्वाण लाडू चढ़ाने के लिए सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि का होना आवश्यक है। यह तिथि इस बार मंगलवार, 25 अक्टूबर को ही होगी। इसलिए भगवान महावीर के निर्वाण कल्याणक का लाडू भी 25 अक्टूबर को ही चढ़ाया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद युवा प्रकोष्ठ ने सकल दिगंबर जैन समाज, गुवाहाटी के सभी समाजजनों को इस बारे में सूचित किया है।
प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने समग्र जैन समाज से निवेदन किया है कि जैनधर्म के अनुसार भगवान महावीर के निर्वाण कल्याणक के पश्चात् उसी दिन शाम को गौतम गणधर के केवलज्ञान प्राप्ति के उपलक्ष्य में दिवाली मनाई जाती है।
इसलिए जैनधर्म के अनुयायियों की दिवाली एवं केवलज्ञान लक्ष्मीजी की पूजा भी मंगलवार, 25 अक्टूबर को ही होगी।