समाचार

जैन पत्रकार महासंघ के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

  • पत्र और पत्रकार समाज को उज्जवल बनाते हैं : आचार्य श्री प्रज्ञासागर
  • जैन संग्रहालय में ऐतिहासिक धरोहर देख भाव-विभोर हुए पत्रकार-संपादक

 

उज्जैन। तपोभूमि उज्जैन में जैन पत्रकार महासंघ रजिस्टर्ड के दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के प्रथम दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए तपोभूमि प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज ने कहा कि पत्रकार लेखनी के पुजारी होते हैं। पत्रकार की कलम लोगों के कदम बढ़ाने का काम करती है। पत्र और पत्रकार समाज को उज्जवल बनाते हैं, लेखनी में वह दम है कि मुर्दा में भी जान फूंक दी जाती है। स्वतंत्रता की लड़ाई भी अखबार के माध्यम से ही जीती गई थी। पत्रकारों का दायित्व है कि समाज के गिरते हुए संस्कार ,बिगड़ती हुई मानसिकता, मंदिर से दूर होती युवा पीढ़ी को फिर से झंकृत करना है, यह पत्रकारों का दायित्व है । पत्रकार समाज में नई जान फूंक सकते हैं। आज वर्तमान संदर्भ में पत्रकारों का समाज देश और धर्म के प्रति दायित्व और अधिक बढ़ गया है। प्रत्येक पत्रकार को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए ।

इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से आए जैन संपादकों, पत्रकारों ने अपना -अपना परिचय दिया। इस अवसर पर राजेंद्र महावीर सनावद ,हंसमुख गांधी इंदौर, रमेश जी तिजारिया जयपुर, उदय भान जी जैन जयपुर, डॉक्टर सुनील संचय ललितपुर ,मनीष विद्यार्थी शाहगढ़, प्रकाश जैन शाहगढ़, महेंद्र बैराठी जयपुर, दिलीप जैन जयपुर, अखिलेश जैन अजमेर, आरके जैन कोटा, सराफ ललितपुर ,अनिल शास्त्री सागर, राजाबाबू गोधा,अभिषेक लोहारिया रामगंज मंडी ,राजेश जैन बीना ,आदेश सेठ गढ़ाकोटा ,ममता जैन मुंबई , राकेश सोनी इंदौर, संजय बड़जात्या कामां, राकेश चपल्मन कोटा, दीपक कुनकरे , सुशीला सालगिया इंदौर, अमित डूंगरपुर आदि बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

संचालन संयोजक राजेन्द्र महावीर सनावद ने किया। अध्यक्षता रमेश तिजारिया जयपुर अध्यक्ष ने की। उक्त जानकारी महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, संयोजक डॉ सुनील संचय ललितपुर ने प्रदान की।

समिति के पंकज जैन उज्जैन, सचिन कासलीवाल,अश्विन कासलीवाल, रितेश पतंगया आदि ने स्वागत किया।
प्राचीन मूर्तिकला से रूबरू हुए पत्रकार महासंघ के सदस्य :
दोपहर में दिगम्बर जैन पुरातत्व संग्रहालय जयसिंहपुरा, उज्जैन का सभी पत्रकारों ने गहन अवलोकन किया । इस संग्रहालय को देखकर पत्रकारों ने कहा कि यह संग्रहालय मध्यप्रदेश में जैन मूर्ति निर्माण परंपरा व क्षेत्र में जैनधर्म के व्यापक प्रचार प्रसार व प्रभावना की गाथा कहता है। संग्रहालय की निर्माण व्यवस्था, साज सज्जा व केटलॉग बहुत ही व्यवस्थित हैं। इस दौरान पत्रकारों लाइटिंग शो भी दिखाया गया। पत्रकारों ने विभिन्न शैलियों की अति प्राचीन मूर्तियों को देखकर कहा कि यह ऐतिहासिक धरोहर हैं जो हमारी संस्कृति की प्राचीनता के स्पष्ट प्रमाण हैं। संग्रहालय में संग्रहित लगभग 560 प्राचीन मूर्तियों, अवशेषों से पत्रकार रूबरू हुए।

पत्रकारों के पहुँचने पर दिगम्बर जैन मालवा प्रान्तिक सभा व संग्रहालय समिति के टी के वैद, प्रदीप झांझरी,देवेंद्र जैन, ललित बड़जात्या, सिद्ध प्रकाश जैन, जम्बू धवल, तेज कुमार शाह,जितेंद्र शाह, अशोक जैन ने तिलक, माला व संग्रहालय की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।
इसके बाद सभी पत्रकार बस के द्वारा सिद्धक्षेत्र सिद्धवरकूट के दर्शन अवलोकन के लिए गए। जहाँ पर अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने सभी का स्वागत किया।

रविवार को विविध आयोजनों के साथ होगा समापन:
जैन पत्रकार महासंघ के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में दूसरे दिन तपोभूमि उज्जैन में प्रातः बेला में अभिषेक पूजन होगा, प्रातः 9 बजे साधारण सभा होगी, उसके बाद 10.15 बजे से विशेष। व्याख्यान सभा होगी जिसमें पंकज मुकाती का विशेष व्याख्यान होगा , 12 बजे से उज्जैन सिद्धक्षेत्र डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी, दोपहर 2 बजे समापन सत्र प्रदीप जैन सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि पारस जैन पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार होंगे। इस दौरान तीन विशिष्ट पत्रकारों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। विशेष अतिथि कमलेश कासलीवाल होंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें