समाचार

सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन जैन समाज ने निकाली रैली, सौंपे ज्ञापन

लसाड़िया. अशोक जेतावत । सम्मेद शिखर स्थल की पवित्रता को लेकर जारी आंदोलन के बीच सकल जैन समाज लसाड़िया और कूण ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में दिगंबर जैन सकल जैन समाज के अध्यक्ष रमेश, भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, लसाड़िया कूण जैन समाज के अध्यक्ष भरत कुमार जैन, लसाड़िया जैन समाज के अध्यक्ष रमेश कुमार जैन, विजय कुमार जैन, प्रिंस कुमार जैन, दिनेश कुमार जैन, भरत रत्नावत, पदम रत्नावत, राजमल लालावत, पंकज सुंदरोत, देवीलाल झूंसोत, सोहनलाल गांगावत, कमला देवी, सुमन, खुशबू, मोनिका सहित जैन समाज के कई लोग शामिल रहे।

वहीं ओगणा में समाज के श्रावक -श्राविका कस्बे के शांतिनाथ जैन मन्दिर में एकत्रित हुए। डॉ सुंदरलाल जावरिया सहित समाज के लोगों ने सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध जताया। इसके बाद जैन धर्म की पताकाएं और दुपट्टा पहने महिला- पुरुषों ने मुख्य बाजारों से रैली निकाली और थाना परिसर पहुंचे। यहां जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इसी तरह से कूण में दिगंबर जैन सकल समाज ने कस्बे के पुलिस चौकी, आजाद मोहल्ला, बस स्टैंड, जैन मंदिर होते हुए रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। कूण में रैली निकालने के बाद जैन समाज के लोग लसाड़िया पहुंचे, जहां रैली निकालने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कुण समाज अध्यक्ष भरत कुमार जैन, पदम कुमार जैन, राजमल जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें