गुवाहाटी। महावीर धर्मस्थल में चातुर्मास कर रहीं आर्यिका श्री विन्ध्यश्री माताजी सहित 6 अर्यिकाओं का पिच्छी परिवर्तन रविवार को हुआ। इस अवसर पर बड़ी माता जी आर्यिका श्री विन्ध्यश्री माता जी की पुरानी पिच्छी युवा श्रेष्ठी संदीप- सबिता सेठी को मिली।
संदीप, श्रावक श्रेष्ठी ओमप्रकाश सेठी के पुत्र हैं। इससे पहले पिच्छिका जुलूस बड़े मंदिर से धर्मस्थल तक निकाला गया। माता जी करीब 7 -8 महीने से गुवाहाटी में धर्म प्रभावना कर रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन आर्यिका चातुर्मास व्यवस्था समिति ने किया।
कार्यक्रम की निवेदक दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी थी। इस मौके पर मंगलाचार, दीप प्रज्ज्वलन, गुरु पूजन, शास्त्र पूजन नृत्य आदि कार्यक्रम हुए।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1