समाचार

अन्तर्मना महापारणा महोत्सव एवं पंचकल्याणक महोत्सव के लिए दिया आमंत्रण

आगरा. शुभम जैन । अन्तर्मना भक्त मन्डल के एक राष्ट्रीय समूह की ओर से गुरुवार को आगरा दिगम्बर जैन परिषद, श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति व आगरा अन्तर्मना भक्त मन्डल के तत्वावधान में हरिपर्वत स्थित एम डी जैन इन्टर कॉलेज के आचार्य शान्तिसागर सभागार में आमंत्रण सभा आयोजित की गई।

इस सभा का शुभारंभ चित्रानावरण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अन्तर्मना भक्तमंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र जैन अहमदाबाद, कैलाश सेठी धूलीयान, मनोज सेठी धूलीयान, आकाश जैन इन्दौर, शिवम सोनी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव ने कठोरतम सिंहक्रीणन व्रत के 496 दिन के निर्जल उपवास के साथ 557 दिन की अखण्ड एकान्त मौन साधना की है और उसकी पारणा भी ऐतिहासिक होगी।

इसके लिए अगले वर्ष जनवरी में सम्मेद शिखर जी में आचार्य श्री प्रसन्नसागर जी महाराज का महापारणा एवं पंचकल्याणक महामहोत्सव आयोजत होगा। आज इसकी जानकरी और आमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामन्त्री सुनील जैन ठेकदार, मुख्यसंयोजक मनोज जैन बाकलीवाल, अशोक जैन एडवोकेट, वीरेन्द्र शास्त्री, सतीश जैन, विनोद जैन, हरिश्चन्द्र जैन, प्रमोद रांवका, पीयूष जैन, नितेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, पंकज जैन, अंकुर जैन, बॉबी जैन, ऊषा मारसन्स, अंजली जैन, समस्त सकल दिगंबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें