भीलूड़ा। सकल जैन समाज भीलूड़ा ने रविवार को नवयुग मंडल के तत्वावधान में सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत उपखंड कार्यालय, सागवाड़ा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री ने सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वत राज को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की है जिसके विरोध में विश्व जैन समाज की ओर से सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है।
आंदोलन के तहत सकल जैन समाज द्वारा सागवाडा, भीलूड़ा पुनर्वास कॉलोनी के जैन कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि सम्मेद शिखर कई तीर्थंकरों और संतों का मोक्ष स्थल है। इस स्थल पर देश की नहीं, विश्व भर से जैन धर्म के लोग आकर तप करते हैं। इस तपस्या भूमि को धार्मिक जैन स्थल घोषित किया जाएगा। इस शिखर को पर्यटक स्थल बनाने की बजाए धार्मिक स्थल घोषित किया जाए और झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को अविलंब रद्द किया जाए।
इस अवसर पर जैन समाज रुला के अध्यक्ष अरविंद जैन, श्रीफल परिवार के समन्वयक धर्मेंद्र जैन, हितेश शाह, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, मुकेश तलाठी, भावेश, जयत जैन, सुनील भटेवरा, महेश, मनोज, भरत, अमित भरड़ा, कमलेश कावट, दीपेश, प्रशुक, निखिल जैन आदि उपस्थित थे।