ललितपुर. राजीव सिंघई। जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान में कीर्तिशेष सेठ कैलाश चंद टडैया की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाग्योदय मेंडीकल प्रागण में किया गया। बुन्देखंड के प्रथम एडोक्राइनोलोजिसट डा. अंशुल अग्रवाल एमडी डीएम ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हारमोन्स आदि के मरीजों को देखा । डा. अग्रवाल ने मरीजों को शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्मोन्स के जटिल रोगों की गहनता से समय रहते जांच कराने को कहा जिससे यह मर्ज न बढ़े और समय से निदान हो सके। उन्होंने इसके लिए महीने में दूसरे एवं चौथे गुरुवार को जनपद में उपस्थित रहने को कहा है।
जैन मिलन के संरक्षक डा. अक्षय टडैया अध्यक्ष मनोज चूडी, मंत्री अजय अलया, कोषाध्यक्ष अनुराग सिंधई अरविन्द मम्मा, रवीन्द्र कल्यानपुरा, अमित कुमार एडवोकेट, संतोष जैन एड. एवं कार्यक्रम संयोजक विमल पारोल, अभिनन्दन कुम्हैडी, महावीर हिरावल, मुकेश पाली, संजय पाली आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एक सौ से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।