जयपुर – जैन धर्म के सर्वोच्च सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में एवं पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर पूरे देश में चल रहे अहिंसात्मक आंदोलन की कड़ी में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं जैन श्वेताम्बर सोसायटी के निर्देशन में जयपुर सहित पूरे राजस्थान में सकल जैन समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के बैनर तले विशाल मौन जुलूस निकाले जाएंगे।
जुलूस के समापन पर जैन संतों के सानिध्य में धर्म सभा होगी तत्पश्चात विरोध स्वरूप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, झारखंड सरकार के मुख्य मंत्री आदि के नाम से उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिये जायेगे।
दिगम्बर जैन समाज के राज कुमार कोठ्यारी एवं सुभाष चन्द जैन तथा श्वेताम्बर जैन समाज के राज कुमार बरडिया एवं महेन्द्र सिंघवी ने बताया कि सम्मेद शिखर जैन तीर्थ जो समाज की आस्था का मुख्य केंद्र है को पर्यटक स्थल (पिकनिक स्पॉट) घोषित करने तथा अध्यादेश जारी करने पर सकल जैन समाज का विरोध स्वरूप मौन जुलूस रविवार 25 दिसंबर को राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में निकाला जाएगा और समाज के प्रतिनिधि अपने सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे।
जयपुर में रविवार को प्रातः 9 बजे सकल जैन समाज आगरा रोड स्थित अग्रवाल कालेज पर एकत्रित होगा और यहां से मौन जुलूस प्रारंभ किया जायेगा, जो जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एमआई रोड़ , महावीर मार्ग होते हुए सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में जाकर संपन्न होगा।
यहां दिगंबर और श्वेतांबर जैन संतो और साध्वियों के सानिध्य में विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा।
धर्म सभा में दिगम्बर जैनाचार्य सुनील सागर महाराज, आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ तथा श्वेताम्बर जैन संत गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर महाराज,प्रवर्तिनि शशिप्रभा श्री, तीर्थ प्रभाविकता मणिप्रभा श्री के मंगल प्रवचन होंगे।
जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मौन जुलूस की तैयारियां पूरी हो गई है। जयपुर में महावीर स्कूल में विशाल पाण्डाल बनवाया गया है। विभिन्न कालोनियों एवं जैन मंदिरों से जैन बन्धु हजारों दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों तथा लगभग 200 बसों से अग्रवाल कालेज पहुंचकर जुलूस में शामिल होंगे।
। जुलूस में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र तथा महिला वर्ग -केसरिया साड़ी या केसरिया वस्त्र धारण कर , विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर तथा मास्क लगाकर शामिल होंगे। सम्मेद शिखर बचाओ से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां व जैन ध्वज लेकर जैन बन्धु चलेंगे। जुलूस की व्यवस्था श्री वीर सेवक मण्डल के कार्यकर्ता देखेंगे।
जयपुर सहित पूरे विश्व के समस्त जैन बन्धुओं में भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के इस निर्णय के विरोध में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त सूचना अनुसार पूरे प्रदेश में विरोध स्वरूप लगभग 60 स्थानों पर रविवार को पूरे जोश के साथ मौन जुलूस निकाले जाएंगे तथा ज्ञापन दिये जाएंगे।
पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा।
पूरे विश्व में सारा जैन समाज एकजूट होकर आंदोलन कर रहा है।