समाचार

आर्यिका माताजी को मुरेना आगमन के लिए श्रीफल भेंट 

मुरैना(मनोज नायक)। जैन साध्वी आर्यिका सौम्यनन्दिनी माताजी को मुरैना आगमन के लिए श्रीफल अर्पित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्य श्री वसुनन्दी जी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका श्री 105 सौम्यनन्दिनी माताजी, आर्यिका वीरनन्दिनी माताजी, आर्यिका सुयोग्य नन्दिनी माताजी, आर्यिका श्रुतनन्दिनी माताजी को सकल मुरैना जैन समाज की ओर से शीतकालीन वाचना के लिए श्रीफल अर्पित किया गया।

मुरैना जैन समाज ने सामूहिक रूप से पूज्य आर्यिका संघ के श्री चरणों में श्रीफल अर्पित करते हुये निवेदन किया कि हे गुरुमां आप ससंघ मुरैना नगर पधारें और शीतकालीन वाचना मुरैना में ही करते हुए हम भक्तों को श्री जिनेन्द्र प्रभु के मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करें।

श्रीफल भेंट करते समय मीना जैन, टीकाराम जैन, नत्थीलाल जैन, सगुनचन्द जैन, सुरेशचंद जैन, महेमन्त जैन, पदमचंद जैन, पवन जैन, धर्मेंद्र जैन एड., सौरभ नायक, राजकुमार जैन, डॉ. मनोज जैन, अतुल जैन, ब्रजेश जैन, पदम् चौधरी, बलराम जैन, सोनू जैन, रविन्द्र जैन, विनोद जैन, पंकज जैन, मनीष भण्डारी, रानू जैन, विकास जैन, मोहित जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें