समाचार

वात्सल्य आमंत्रण कार्यक्रम में महायज्ञनायक बनाने की हुई घोषणा

वात्सल्य आमंत्रण कार्यक्रम में महायज्ञनायक बनाने की हुई घोषणा

जयपुर. राजकुमार अजमेरा । आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज पारसनाथ टोंक पर सम्मेद शिखर जी मधुबन मे सिंहनिष्कीड़ित व्रत की 557 दिन की अखण्ड मौन साधना में लीन हैं। इसकी महापारणा 28 जनवरी, 2023 को होनी है। इस अवसर पर स्वर्णिम महाप्रतिष्ठा के लिए महामहोत्सव का आयोजन 27 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।

इस महामहोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए महोत्सव समिति के गुरु अज्ञानूवर्ती 30 अक्टूबर को जयपुर आए। यहां देवेंद्र शैलजा, अहमदाबाद को महामहोत्सव का महायज्ञनायक बनाने की घोषणा हुई। इसके बाद समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। यह जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा और मनीष सेठी ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें