समाचार

जयपुर के दो जैन मंदिरों में चोरी: पिछले दिनों में हो चुकी हैं चोरी कई घटनाएं

 


सारांश
जयपुर के जैन मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाओं से जैन समाज में आक्रोश है। चोरी की घटनाओं को लेकर जैन समाज की संस्थाओं ने अहिंसात्मक आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पढ़िए पूरी खबर…


 

जयपुर। जयपुर के प्रतापनगर के श्योपुर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर एवं राजेन्द्र सूरी श्वेताम्बर जैन मंदिर में रविवार की रात चोरी की घटनाएं हुईं। पिछले दिनों शहर के जैन मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

चोरी की इन घटनाओं से जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पुलिस से जैन मंदिरों में हुई चोरियों का खुलासा करने एवं चोरों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़ने की मांग की है।

इन जैन मंदिरों में हुई चोरी की घटनाएं
उल्लेखनीय है कि गत दिनों शहर के महल योजना के श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर, श्याम नगर में श्री संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राधा विहार, दिगम्बर जैन मंदिर,केसर चौराहा स्थित श्री केसरिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मानसरोवर के वर्धमान सरोवर दिगम्बर जैन मंदिर, जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर,महेश नगर, शक्ति नगर दिगम्बर जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं।

सात दिन में खुलासा नहीं तो अहिंसात्मक आंदोलन
श्योपुर के दो जैन मंदिरों में रविवार की रात हुई चोरी की घटनाओं को लेकर प्रतापनगर सहित सम्पूर्ण जैन समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया है। राजस्थान जैन युवा महासभा सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिवस में चोरियां बरामद नहीं हुई तो जैन समाज अहिंसात्मक आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

शहर के जैन मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार कोठ्यारी, दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान के अध्यक्ष रिटायर्ड आई पी एस अनिल जैन, महामंत्री महावीर बाकलीवाल, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अखिल बंसल, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन,जैन पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, महामंत्री उदयभान जैन, सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोदीका सहित कई संस्था पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र चोरों को पकड़ने तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने ,जैन मंदिरों के आसपास गश्त एवं विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन

राजस्थान जैन सभा जयपुर ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया है

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें