समाचार

आर्यिका दीक्षा कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू

सनावद.सन्मति |जैन दशहरे के पावन पर्व पर अतिशय क्षेत्र महावीर जी में जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा होने जा रही है। इस कार्यक्रम में सनावद सकल जैन समाज के कई श्रद्धालु भाग लेने जा रहे हैं। जैन समाज के सन्मति काका ने बताया कि ब्रम्हचारिणी दीक्षार्थियों की 5 अक्टूबर को सुबह श्री महावीर जी में चार आर्यिका दीक्षाएं होने जा रही हैं। सनावद की दीप्ति दीदी और साधना दीदी तथा नेहा दीदी, दिल्ली व कोटा की पूनम दीदी को महावीर जी में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज अपने कर कमलों से जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षाएं प्रदान करेंगे। इस अभूतपूर्व अवसर पर शामिल होने के लिए सनावद- बड़वाह, बेड़िया, खंडवा सहित निमाड़- मालवा से सैकड़ों श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका है। आगामी तीन और चार अक्टूबर को भी कई जत्थे महावीर जी के लिए रवाना होंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें