धर्म समाचार

जिनेंद्र भगवान की यात्रा रोकने पर रोष

-सीआई का हुआ स्थानांतरण

धारियावाद  – (संजय सेठ) \ जिनेंद्र भगवान की रथयात्रा को धारियावाद थाना के बाहर रोकने को लेकर स्थानीय जैन समाज में रोष व्याप्त है। धारियावाद सीआई ने बैंड जब्त कर भगवान एवं भक्तों को एक घंटे तक बाहर रोके रखा। इस मामले को लेकर सर्व समाज ने उपखंड अधिकारी और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शांति लाल जैन को ज्ञापन देकर संबंधित थाना अधिकारी को नोटिस जारी करने की मांग की है। समाज के लोगों का कहना है कि यदि थाने के बाहर ऐसे कोई डीजे या गाने बजते हैं तो उन्हें बंद करने का नोटिस बोर्ड लगाएं ताकि व्यक्ति सचेत रहे। इस प्रकार दुर्भावना पूर्वक एक सभ्य समाज को रोकना निंदनीय है।

यह सारा मामला उस वक्त हुआ था जब जैन समाज का एक व्यक्ति मंदिर से उदयपुर रोड, सरदार कॉलोनी स्थित अपने नए मकान के नांगल के वक्त जिनेंद्र भगवान की शोभायात्रा लेकर जा रहा था। सर्व समाज का कहना है कि थाना अधिकारी को जल्द ही हटाया जाना चाहिए।

 

मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द को मिलने पर वह स्वयं एवं धरियावद सीओ संदीप सिंह शक्तावत भी धरियावद तहसीलदार के समक्ष तहसील कार्यालय में आए और उन्होंने समझाइश की। इस मौके पर सर्व समाज ने हाल ही जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा नहीं होने की बात को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला उप प्रमुख सागरमल बोहरा, भाजपा से महेश शर्मा उर्फ रिंकू ऐडवोकेट, हरिसिंह कोठारी, धरियावद वाइस चेयरमैन अनिल वक्तावत, सी पी दोषी, अरिहंत ऑफसेट के मालिक कुलदीप डागरिया, धनपाल वक्तावत, वन प्रेमी कोमल भाणावत, रजत पारीक, बाबू लाल दोषी, गजेन्द्र डागरिया, भवर भाई पचौरी, लोकेश पचौरी, कंप्यूटर वाले दीपक रजावत, पालीवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु पालीवाल, किशोर पालीवाल, जसवंत सिंह कोठारी, अर्जुन सिंह पंवार, देवेन्द्र डागरिया, पार्षद प्रतिनिधि बन्टी सरिया राकेश विरवाल, अमित दोषी ज्वेलर्स सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

सीआई का स्थानांतरण
इस मामले का संज्ञान दिनेश खोड़निया और स्थानीय विधायक नगराज मीणा ने भी लिया। इसके बाद तुरंत प्रभाव से स्थानीय सीआई प्रदीप मेघवाल का स्थानांतरण हो गया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें