समाचार

जैन समाज ने दी बधाई : जैन समाज गौरव टोंग्या कर्मवीर सम्मान से विभूषित


जैन समाज गौरव दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के वरिष्ठ एवं अनेक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिपाल कुसुम टोंग्या को देश एवं विदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय अखबार दैनिक भास्कर द्वारा कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट 


इंदौर। जैन समाज गौरव दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के वरिष्ठ एवं अनेक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिपाल कुसुम टोंग्या को देश एवं विदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय अखबार दैनिक भास्कर द्वारा कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। दमदार उच्च सोच विचारक धार्मिक भाव,मुनिभक्त सामाजिक,पारिवारिक के हर कार्य क्षेत्रों मे मधुर स्वर सरताज प्रथम पंक्तिबद्ध, सहज-सरल कुसुम प्रतिपाल  टोंग्या को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित होने पर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, टीके वेद, राजीव जैन बंटी, राजेश जैन दद्दू, संजय कासलीवाल, प्रदीप बड़जात्या एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, किरण कासलीवाल आदि समाजजनों ने बधाई प्रेषित की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें