युवा पीढ़ी एवं बच्चों को जैन धर्म एवं संस्कृति की जानकारी देने के उद्देश्य से श्रीफल न्यूज ने एक और पहल की है।
इस पहल के तहत हम आपको विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों एवं प्रसिद्ध जैन मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं एवं अन्य वास्तु शिल्प से संबंधित छाया चित्र वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे। आपको यह चित्र देखकर बताना है कि यह चित्र किस स्थान से संबंधित है।
सही जवाब देने पर आपको उचित पारितोषिक भी दिया जायेगा।
- नियमावली
सबसे पहले जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को 100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा । - जवाब 9 अगस्त, शाम 5 बजे तक दिए जा सकते हैं।
- विजेताओं के नाम की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी ।
- आप अपने जवाब व्हाट्सप्प नंबर w.8302252987 पर भेज सकते हैं ।
जवाब के साथ आप को अपना नाम और नम्बर अवश्य भेजें, अन्यथा प्रतियोगिता में शामिल किया जाना संभव नहीं होगा।
आयोजक
श्रीफल न्यूज परिवार
संयोजक
प्रियंका संजय सेठी किशनगढ़
पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा कहा पर विराजमान हैं ,बताओ और पुरस्कार पाओ
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1