आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री विज्ञमति माताजी ससंघ ने बैंडबाजों के साथ नेमिनाथ उद्यान नुनिहाई जैन मदिर से मंगल विहार कर बेलनगंज,धूलियागंज,घटिया होते हुए हरि पर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधन दिया। उनके अंजना के आंसू पर भी मंगल प्रवचन होंगे। आगरा से पढ़िए मनोज जैन बाकलीवाल की खबर…
आगरा। आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री विज्ञमति माताजी ससंघ ने बैंडबाजों के साथ नेमिनाथ उद्यान नुनिहाई जैन मदिर से मंगल विहार कर बेलनगंज,धूलियागंज,घटिया होते हुए हरि पर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश किया। जहां आगरा सकल जैन समाज ने गुरु मां का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य स्वागत किया। गुरु मां ससंघ ने श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान सभी प्रतिमाओं के दर्शन किए। इसके बाद आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में आर्यिका रत्न श्री विज्ञमति माताजी की धर्मसभा आचार्य शांतिसागर सभागार में आयोजित हुई।
इसमें माताजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए भक्तों से कहा कि आगरा जैन समाज दमदार समाज है, परंतु सुनिश्चित रखें कि दम तो ठीक है, लेकिन दंभ न हो। धर्म से ही कर्म सुधरता है। अत:सुनिश्चित करें कि कभी धर्म न छोडें। सुनिश्चित करे कि अपनी एक संतान को धर्म मार्ग की ओर ले जाएं तो दूसरी वंश बनाएं।
एक कॉमा से अर्थ बदल सकता है
उन्होने आगे कहा कि शब्दों में बहुत ताकत है। फर्क है कि कैसे कहा गया है। उन्होंने समझाया कि मात्र एक कॉमा से अर्थ बदल सकता है जैसे-‘रोको, मत जाने दो’ का कॉमा आगे लगा दें तो वही ऊपर का शब्द रोको मत,जाने दो’ हो जाएगा। धर्म सभा का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया। गुरु मां ससंघ के मंगल विहार की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब के सदस्यों द्वारा संभाली गई।
‘अन्जना के आंसू’ विषय पर मंगल प्रवचन
इस दौरान आगरा दिगंबर जैन परिषद के प्रतिनिधियों ने गुरु मां संसघ के समक्ष 2025 चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंटकर निवेदन किया और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आगरा वालों के विशेष अनुरोध पर गुरु मां द्वारा चार दिवसीय प्रवचन माला ‘अन्जना के आंसू’ विषय पर मंगल प्रवचन प्रात:8.30 से आचार्य शांति सभागार में होंगे। इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, जितेन्द्र जैन, हीरालाल जैन बैनाडा, राकेश जैन पर्दावाले, मनोज जैन बांकलीवाल, सुनील जैन ठेकेदार, महिपाल जैन, सुरेश जैन, शुभम जैन, अनिल रईस, अनिल जैन, अकुंश जैन, संजीव जैन, राजकुमार जैन आदि मौजूद रहे।
Add Comment