आचार्य श्री सुनिलसागरजी को ईड़र (गढ़) जाकर श्रीफल भेंटकर चातुर्मास कराने के लिए श्रीफल भेंटकर निवेदन किया। उन्होंने कहा कि आर्यिका श्री सुप्रज्ञयमति माताजी के लिए श्रीफल चातुर्मास के लिए कहा। खैरवाड़ा से पढ़िए यह खबर…
खैरवाड़ा। आचार्य श्री सुनिलसागरजी को ईड़र (गढ़) जाकर श्रीफल भेंटकर चातुर्मास कराने के लिए श्रीफल भेंटकर निवेदन किया। निवेदन के बाद आचार्यजी ने सागवाडा़ पुनर्वास कॉलोनी में प्रवासरत आर्यिका श्री सुप्रज्ञयमति माताजी के लिए श्रीफल चातुर्मास के लिए कहा। दिगम्बर दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष विरेन्द्र वखारिया एवं उपाधयक्ष विपीन वखारिया और मंत्री पंकजजी शाह ने बताया कि आचार्य श्री सुनिलसागरजी के निर्देशानुसार दिगम्बर दशा हुमड़ समाज के अधयक्ष विरेन्द्र वखारिया, मंत्री पंकज शाह, कन्हैयालालजी शाह, महेन्द्र जैन, बाबुलाल (पारस) और श्रवणजी पंचोली सहित समाज के श्रावक सागवाडा़ पुनर्वास कॉलोनी में निवास आर्यिका श्री सुप्रज्ञयमति माताजी को श्रीफल भेंटकर चातुर्मास के लिए आमंत्रित किया।
माताजी ने दिया आशीर्वाद
माताजी ने भी बताया कि आचार्य श्री ने आपको भेजा है तो आचार्य श्री के कहने पर संघ सहित चातुर्मास चमत्कारिक रिद्धि सिद्धि दायक नेमिनाथ मन्दिर खैरवाडा़ में करने का आशीर्वाद दिया है। हम समाज के धर्म प्रेमी बन्धु श्रावक-श्राविकाएं सभी चतुर्थ पटटाचार्य श्री आचार्य श्री सुनिलसागर के संघ से माताजी का चातुर्मास करवाने को बहुत उत्साहित हैं।
Add Comment