धरियावद के चारणिया के उच्च माध्यमिक स्कूल में भामाशाह शिक्षक अशोक कुमार जेतावत ने इन्वर्टर सेट भेंट किया। इससे स्कूल की सभी ऑन लाइन गतिविधियां सुचारू रह पाएंगीं। स्कूल स्टाफ ने जेतावत के इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। पढ़िए धरियावद से यह खबर…
धरियावद। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारणिया मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह शिक्षक अशोक कुमार जेतावत की ओर से मकर संक्रांति पर मंगलवार को विद्यालय में इन्वर्टर मय बैटरी सेट भेंट किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान पवनकुमार जाट और वरिष्ठ अध्यापक शिवकुमार बिलोनिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के चलते विद्यालय के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शाला दर्पण प्रभारी कमलेशकुमार वर्मा ने बताया कि आजकल विद्यालय के सभी कार्य ऑन लाइन करने पड़ते हैं। हमारे स्टाफ साथी जेतावत की राजकीय सेवानिवृत्ति इसी वर्ष है। करीब 25 हजार रुपए लागत का यह सेट विद्यालय के लिए बहुत बड़ी सौगात से कम नहीं है।
उदयपुर में भी फर्नीचर करवाया था उपलब्ध
शिक्षक प्रमोदकुमार शर्मा ने बताया कि प्रेरक शिक्षक जेतावत पूर्व में भी रोटरी क्लब उदयपुर से करीब 100 बच्चों के बैठने का फर्नीचर उपलब्ध करवा चुके हैं तथा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर अंश दान करते रहते हैं। विद्यालय के शिक्षक प्रवीणकुमार मीणा, बंसी लाल मीणा, रणछोड़लाल कटारा, शंकर लाल मेघवाल, अशोकसिंह राजपूत और लक्ष्मणलाल रावल ने इस पहल को स्वागत योग्य एवं अनुकरणीय बताया।
स्टाफ ने जताया आभार
यह पहल आगे भी जारी रहेगी। जिससे विद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। सभी स्टाफ साथियों ने भामाशाह शिक्षक अशोक कुमार जेतावत का आभार जताया।
Add Comment