समाचार

30 मार्च को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का अंतरर्राष्ट्रीय शपथ समारोहः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव को आमंत्रण दिया


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतरर्राष्ट्रीय शपथ समारोह के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहनजी यादव को आमंत्रण दिया गया। यह कार्यक्रम मार्च के अंतिम सप्ताह में उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। शपथ समारोह के लिये शिरोमणि अतिथि के पद हेतु आमंत्रण दिया। पढ़िए उज्जैन से अभिषेक विनायका की यह पूरी खबर… 


उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतरर्राष्ट्रीय शपथ समारोह के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहनजी यादव को आमंत्रण देने हेतु दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्रजी कांसल एवं महासचिव विनयजी जैन, जबलपुर कोषाध्यक्ष अश्विनजी कासलीवाल के साथ अतिरिक्त महासचिव जम्बू जैन, धवल संयुक्त महासचिव नवीन जैन, ललित बड़जात्या, चेयरमैन नीता धवल, सचिव मनीष घीवाला ने दिनाक 30 मार्च को उज्जैन के राजाराम रिजॉर्ट में आयोजित शपथ समारोह के लिये शिरोमणि अतिथि के पद हेतु आंमत्रण दिया।

शाखाओं के समस्त पदाधिकारी शपथ लेंगे 

इस शपथ समारोह में देशभर में फैली 360 शाखाओं के समस्त पदाधिकारी शपथ लेंगे। शपथ शिरोमणि पुष्पा प्रदीपजी कासलीवाल देंगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेशजी विनायका, महासचिव विपुलजी बांझल अपने सफल कार्यकाल के लिये बहुत बधाई के साथ धन्यवाद प्रस्तुत करेंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें