समाचार

जैन पत्रकार महासंघ का क्षेत्रीय अधिवेशन : केशोरायपाटन में एकत्रित होंगे बुद्धिजीवी


जैन पत्रकारों के समूह के रूप में शिक्षा नगरी कोटा में ही स्थापित जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) का क्षेत्रीय अधिवेशन रविवार को श्री मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र केशोरायपाटन में होने जा रहा है। मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री जैन पत्रकार महासंघ राकेश जैन ‘चपलमन’ ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व महासंघ की कोटा में ही स्थापना हुई थी। तभी से नियमित रूप से राष्ट्रीय व क्षेत्रीय अधिवेशन देश के विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न विषयों पर आयोजित किये जाते हैं। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


कोटा। जैन पत्रकारों के समूह के रूप में शिक्षा नगरी कोटा में ही स्थापित जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) का क्षेत्रीय अधिवेशन रविवार को श्री मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र केशोरायपाटन में होने जा रहा है। मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री जैन पत्रकार महासंघ राकेश जैन ‘चपलमन’ ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व महासंघ की कोटा में ही स्थापना हुई थी। तभी से नियमित रूप से राष्ट्रीय व क्षेत्रीय अधिवेशन देश के विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न विषयों पर आयोजित किये जाते हैं।

इस वर्ष भारत गौरव गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में इसका आयोजन किया जा रहा है, उक्त आयोजन का दीप प्रज्जवलन अनिल- सुनीता ठौरा कोटा करेंगे। कोटा जिला संयोजक पारस जैन (पत्रिका) ने बताया कि 9 जून को दोपहर 1:30 बजे अधिवेशन प्रारम्भ होगा। जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, डॉ.अनिल जैन जयपुर, राजेंद्र जैन महावीर सनावद, सुनील जैन संचय ललितपुर, अकलेश जैन अजमेर, दिलीप जैन जयपुर, मनीष जैन विद्यार्थी शाहगढ़, महेंद्र बैराठी जयपुर, संजय जैन बडजात्या कामां, पाटन क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाबचन्द जैन (चूना वाले) मंत्री राजेन्द्र वेद सहित विभिन्न स्थानों से बुद्धिजीवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं हाड़ौती सम्भाग के सभी जैन पत्रकार, सम्पादक, संवाददाता, लेखक व प्रकाशक भाग लेंगे।

आयोजित अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रिंट मीडिया की आवश्यकता एवं जैन पत्रकारों के संरक्षण विषय पर चिंतन व मंथन किया जायेगा। बून्दी जिला संयोजक महावीर सरावगी, जयपुर जिला संयोजक चक्रेश जैन एवं केशोरायपाटन क्षेत्रीय संयोजक मुकेश जैन के निर्देशन में सभी जिला, संभागों को इस अधिवेशन में जोड़ा जा रहा है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें