बाड़ा पदमपुरा में आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ के सानिध्य और धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की अगुवाई में सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से तीन दिवसीय समवशरण विधान का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने घटयात्रा निकाली। समवशरण विधान में बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री का आशीर्वाद लिया। फागी से पढ़िए राजा बाबू गोधा जैन की यह खबर…
फागी। बाड़ा पदमपुरा में आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ के सानिध्य और धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की अगुवाई में सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से तीन दिवसीय समवशरण विधान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष पदम बिलाला एवं संस्थान के प्रचार-प्रसार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया कि सुबह 101 सौभाग्यवती महिलाओं ने भव्य घटयात्रा निकाली। समवशरण विधान मंडल की अनेक मंत्रोच्चारण से शुद्धि की गई। बाद में विभिन्न बोलियों के माध्यम से श्रीजी का अभिषेक महाशांति कर आचार्य श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।
झंडारोहण कर कार्यक्रम की हुई शुरूआत
कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि ने बताया कि इससे पूर्व पूज्यार्थियों ने 108 जिन प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विधान स्थल पर लेकर आए। बाद में शांतिलाल-ममता सोगानी, जापान ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों द्वारा समवशरण विधान की पूजा प्रारंभ हुई तथा सभी पूज्यार्थियों ने आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।
Add Comment