इंदौर नगर के गौरव सुभराज ग्रुप इंदौर के संस्थापक नवीन गोधा ने ग्लोबल इन्वेेस्टर्स समिट-2025 के बारे में कहा कि इससे न केवल इंदौर के बल्कि समूचे मप्र के विकास में मदद मिलेगी। इंदौर को इसका विशेष लाभ होगा क्योंकि, यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से डेवलप हो रहा है। मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाने के बाद से शहर में यातायात और भी सुगम होगा। नवीन गोधा ने यह बात एक साक्षात्कार में कही हैं। समाजजनों ने उनकी बातों की सराहना करते हुए अनुमोदना की है। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। भोपाल में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेेस्टर्स समिट-2025 में निवेशकों ने जमकर रुचि दिखाई है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपस्थित रहकर निवेशकों से मप्र प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी प्रदेश की खुशहाली के लिए ग्लोबल इन्वेेस्टर्स समिट-2025 को बहुत अहम कड़ी बताया। इसमें कई देशों के निवेशकों ने मप्र में निवेश के लिए रुचि दिखाई है। मप्र की भौगोलिक और पारिस्थितिकी इस प्रकार की है कि यहां उद्योग लगाने वाले निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। प्रदेश में इस समिट का क्या प्रभाव पड़ेगा इस बारे में दिगंबर जैन समाज के उद्योगपति सुभराज ग्रुप के संस्थापक नवीन गोधा ने एक साक्षात्कार में अपने विचार रखे हैं। इसमें नगर के गौरव सुभराज ग्रुप इंदौर के संस्थापक नवीन गोधा ने ग्लोबल इन्वेेस्टर्स समिट-2025 के बारे में कहा कि इससे न केवल इंदौर के बल्कि समूचे मप्र के विकास में मदद मिलेगी। इंदौर को इसका विशेष लाभ होगा क्योंकि, यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से डेवलप हो रहा है।
हर सेगमेंट में प्रदेश में सबसे आगे है इंदौर
मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाने के बाद से शहर में यातायात और भी सुगम होगा। वर्तमान में इंदौर न केवल स्वच्छता में बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आइटी और उद्योग जगत जैसे हर सेगमेंट में प्रदेश में सबसे आगे है। ऐसे में बाहरी निवेशको के लिए इंदौर में निवेश करना लाभ अर्जित करने का बेहतर अवसर है। यहां हर वो सुविधा है, जो किसी भी उद्योग को लगाने के लिए जरूरी होती है। प्रदेश सरकार भी उद्योगपतियों की हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार रहती है। बाहरी कंपनियों के यहां आ जाने से यहां रोजगार में वृद्धि होगी। इससे युवाओं को फायदा होगा। हर तरह की इंडस्ट्रीज और प्रदेश की तरक्की के साथ आर्थिक सुद्ढ़ता के लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 बेहद फायदे वाली साबित होगी। इसका लाभ हर वर्ग को मिलेगा।
Add Comment