चलो एकता बलम् अर्थात कलिकाल में एकता में ही बल है। इसे ध्यान में रखते हुए जैन समाज को संगठित, संस्कारित एवं समाज में समरसता हेतु मुनिश्री प्रमाणसागरजी के सानिध्य में इंदौर संभाग की बैठक आयोजित की गई है। पढ़िए इंदौर की यह पूरी खबर…
इंदौर। समग्र्र जैन समाज को संगठित, संस्कारित एवं समाज में समरसता हेतु बैठक श्रमण संस्कृति के महामहिम समाधिष्ट संत आचार्य विद्यासागर महाराज के परम शिष्य परम पूज्य गुणायतन प्रणेता मुनिश्री प्रमाण सागरजी महाराज ससंघ के मंगलमय सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज इंदौर संभाग की बैठक दिनांक 14 जनवरी 2025 मंगलवार, दोपहर 2.30 से 5 बजे तक समवशरण मंदिर साउथ तुकोगंज, इंदौर पर आयोजित की गई है।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू कहा कि यह मिटिग धर्म समाज संस्कृति और ‘णंमो लोएसव्वसाहूणं‘ के लिए समाज के समर्पित युवा पुरुष महिलाएं बच्चे जो भी अपना समर्पण सहयोग देना चाहते है। वे सभी इस बैठक में अवश्य पधारे और समाज के सेवा प्रकल्पों को गति प्रदान करे। सकल जैन समाज इंदौर, राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रमुख राकेश गोहिल ने भी निवेदन किया हैं कि इस बैठक में आए और अपने समाजजनों को भी लाए।
Add Comment