सम्मेद शिखर जी स्थित गुणायतन में मुनिश्री प्रणाम सागर जी के सानिध्य में होने वाले शंका समाधान शिविर में मांगीलाल मंडल,इंदौर के साथ यात्रा में आए श्रद्धालूगण शामिल हुए । विस्तार से पढ़िए इंदौर के राजेश जैन दद्दू …
सम्मेद शिखरजी में आयोजित शंका समाधान शिविर में इंदौर का मांगीलाल मंडल भी उपस्थित रहा। इसी दौरान मंडल में आए सदस्यों ने मुनि श्री प्रणाम सागर जी से प्रश्न कर अपनी शंका का समाधान किया । मंडल की ओर से सामाजिक सांसद कुशल राज जैन ने मुनि श्री से इंदौर में चातुर्मास करने का निवेदन किया ।
मांगीलाल मंडल में ये सदस्य रहे शामिल
इस अवसर पर संघ पति श्री संदीप गंगवाल , सारथी श्री भरत संगीता काला ,श्री कुशल राज जैन ,डॉ बी के वेद , श्री दिलीप अजमेरा , श्री दीपक सेठी , श्री निर्मल जी कासलीवाल , श्री सनत गंगवाल , श्री दिलीप पाटनी , श्री विजय कासलीवाल , श्री गिरीश गंगवाल आदि भी उपस्थित थे ।
Add Comment