भारत दलहन सेमिनार 2025 का आयोजन भारत मंडपम में आईपीजीए की ओर से किया गया। इसमें विभिन्न देशों के मंत्री, प्रतिनिधि, बिजनेस टाइकून सहित देश के विख्यात उद्योगपतियों ने शिरकत की। पढ़िए राजीव सिंघई की दिल्ली से यह खबर…
नईदिल्ली। भारत दलहन सेमिनार 2025 का आयोजन भारत मंडपम में आईपीजीए की ओर से किया गया। इस अवसर पर मिनिस्टर ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स फ़ूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन प्रहलाद जोशी, मार्केटिंग-प्रोटोकॉल मिनिस्टर, जयकुमार रावल महाराष्ट्र, सांसद मितेश पटेल, डिप्टी प्रधानमंत्री, तंजानिया डॉ. डोटो मश्क़ बिटेको, गवर्नर ब्राज़ील रोनाल्डो सियाडो एवं म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, कज़ाकिस्तान आदि देशो के मंत्रिमंडल के साथ-साथ देश-विदेश के कई नेता और बड़े-बड़े बिज़नेस टाइकून भी उपस्थित रहे।
सेमिनार में बुंदेलखंड दाल मिल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं श्री विद्यासागर दाल मिल ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र जैन महरौनी ने बुंदेलखंड के मटर, उड़द, मूंग की गुणवत्ता और दाल उत्पादन पर सदन को अवगत कराया। साथ ही मार्केटिंग-प्रोटोकॉल मिनिस्टर महाराष्ट्र जयकुमार रावल ने राजेंद्र जैन के साथ केक काटकर वर्ल्ड पल्स डे का जश्न मनाया। केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा की।
Add Comment