समाचार

अहंकार रहित, सादगी पसंद और विनम्र व्यक्ति : दो हजार लोगों की उपस्थिति में एम.के. जैन का अमृत महोत्सव संपन्न


दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के परम संरक्षक एम.के. जैन का 75 वर्ष की आयु पूर्णता पर परिवार द्वारा निर्वाणा रिसॉर्ट में आयोजित अमृत महोत्सव सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थाओं, मित्रों, शुभचिंतकों और समाजजनों ने जैन का माला, शाल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट….


इंदौर। दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के परम संरक्षक एम.के. जैन का 75 वर्ष की आयु पूर्णता पर परिवार द्वारा निर्वाणा रिसॉर्ट में आयोजित अमृत महोत्सव सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थाओं, मित्रों, शुभचिंतकों और समाजजनों ने जैन का माला, शाल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया।

समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित दिगंबर जैन समाज के भरत मोदी, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या, जैन समाज के राष्ट्रीय नेता हंसमुख गांधी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेंद्र जैन, नरेंद्र जैन (पप्पाजी), राजीव जैन (बंटी भैया), पुलक चेतना मंच के वरिष्ठ प्रदीप बडजात्या, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी, छत्रपति नगर जैन समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कॉलोनाइजर रमेश जैन, नवीन आनंद गोधा, धर्मेंद्र पाटनी, संजय अहिंसा, अजय मिंटा और अन्य समाज श्रेष्ठि उपस्थित थे।

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े

समारोह के दौरान धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने उपस्थित समाजजनों से एम.के. जैन के व्यक्तित्व पर विचार मांगे। सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी और महामंत्री सुशील पांड्या, अंजय मिंटा और शेखर छाबड़ा ने कहा कि जैन साहब दिखने में साधारण हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व असाधारण है और धर्म समाज के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय है। बीड़ी वाला परिवार के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र जैन (पप्पाजी) और राजीव जैन (बंटी भैया) ने जैन को समाज हित चिंतक बताया और कहा कि इस उम्र में भी वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, जो उनकी समाज सेवा के प्रति सक्रियता को दर्शाता है। समाजसेवी डॉ. जैनेंद्र जैन ने कहा कि जैन लक्ष्मी पुत्र होने के बावजूद अहंकार रहित, सादगी पसंद और विनम्र व्यक्ति हैं, जिनके व्यक्तित्व में अपनों से हंसना और परायों में अपनापन बोने की विशेषता है।

पुलक चेतना मंच के प्रमुख प्रदीप बडजात्या ने कहा कि महेंद्र भाई ने समाज की एकता के पक्षधर के रूप में अपनी विनम्रता, सरल स्वभाव और मधुर वाणी से समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। वे हम सब के लिए सम्माननीय हैं। इस कार्यक्रम का आभार श्री एम.के. जैन के पुत्र मधुर जैन ने व्यक्त किया और एम.के. जैन के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें