समाचार

आईएएस सुरेश जैन आईएएस बाबू बालचंद्र मलैया स्मृति पुरस्कार एवं न्यायमूर्ति विमला जैन समाज गौरव उपाधि से अलंकृत

प्रभावना जनकल्याण परिषद ने सिद्धक्षेत्र नैनागिरी के महामहोत्सव मे किया आयोजन


नैनागिरि ।
प्रभावना जनकल्याण परिषद के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि जिला छतरपुर में परम पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य और ं ब्र. जयकुमार जी निशांत के निर्देशन में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 24 नवम्बर को भोपाल के आईएएस अधिकारी श्री  सुरेश जैन को  बाबू बालचंद्र मलैया स्मृति पुरस्कार 2021  एवं न्यायमूर्ति विमला जैन  जी समाज गौरव’ उपाधि से समारोह पूर्वक अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर प्रशस्ति-पत्र का वाचन करते हुए परिषद के उपाध्यक्ष राजेश रागी पत्रकार बकस्वाहा ( महामंत्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति) ने कहा कि आईएएस अधिकारी ’सुरेश जैन को समाज, संस्कृति और तीर्थ संरक्षण में दिए गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए  ’बाबू बालचंद्र मलैया स्मृति पुरस्कार -2021’  प्रदान किया जा रहा है।  उन्हें ’21000/- इक्कीस हजार रुपये  पुरस्कार राशि’ के साथ प्रतीक चिन्ह, शाल, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल,माला, पगड़ी दे कर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के  पुण्यार्जक सागर के  श्री ’महेश कुमार कपिल मलैया रहे।

इस मौके पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज भोपाल की ’न्यायमूर्ति विमला जैन’को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाज गौरव उपाधि से सम्मानित किया गया और सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह, शाल, पगड़ी, माला आदि के साथ अलंकृत किया गया।

समारोह का संचालन पुरस्कार संयोजक डॉ. सुनील संचय ललितपुर ने किया।

इस दौरान परिषद के निदेशक प्रतिष्ठाचार्य ब्र. जयकुमार जी निशांत भैया टीकमगढ़ ने कहा कि सुरेश जी जैन और विमला जी समाज के गौरव हैं, ऐसे व्यक्तित्व के सम्मान से हम सभी गौरवान्वित हैं।

पुरस्कार पुण्यार्जक समाजसेवी कपिल मलैया सागर ने बाबू बालचंद्र जी मलैया के योगदान को रेखांकित किया।

’सुरेश जी जैन ने कहा कि यह संस्था इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे, दिन-दूनी रात चौगुनी उन्नति करे तथा धर्म-संस्कृति के लिए निरंतर कार्य करती रहे।
’न्यायमूर्ति विमला जी जैन’ ने कहा कि धर्म और संस्कृति के लिए निरंतर कार्य करते रहें , मार्ग में बाधाएं आएंगी परन्तु आगे बढ़ते रहें।

परम पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ने पुरस्कृत महानुभावों एवं आयोजक संस्था को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमंत सेठ श्री सुरेश चंद जैन सागर ने कहा कि जो पुरस्कृत होते हैं उनको नई ऊर्जा मिलती  है तथा अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र लुहारी सागर, महामंत्री राजेश रागी बकस्वाहा,  कमलेंद्र जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन सागर, देवेंद्र फुसकेले जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी सागर, नैनागिरि के ट्रस्ट मंत्री दामोदर सेठ शाहगढ़, परिषद के संरक्षक ऋषभ चंदेरिया कोतमा, धन्यकुमार जैन, मनोज बंगेला, पंडित मनीष जैन संजू, श्रेयांस सिंघई सागर, वीरेन्द्र निमानी , सुमति प्रकाश प्राचार्य सागर, गोल्डी जैन बकस्वाहा , नैनागिरि प्रबंध समिति के मंत्री जयकुमार जैन श्राजश्रीश्,  रश्मि जैन, सुरेश दाऊ, बाँसा, पंडित अशोक जैन बम्होरी, इंजीनियर.विधान जैन बैंगलोर आदि अतिथिगण व महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से मंचासीन रहे।

पंचकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद के प्रचारमंत्री अनिल शास्त्री सागर ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया, इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।

परिषद के अध्यक्ष सुनील शास्त्री टीकमगढ़ ने स्वागत भाषण के साथ परिषद के उद्देश्यों एवं गतिविधि पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन  कार्यक्रम संयोजक मनीष विद्यार्थी शाहगढ़ एवं चेतन जैन बंडा ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें