धार जिले के नागदा कस्बे में गुरुवार को भगवान महावीर जी के जन्म कल्याणक पर जैन समाज ने श्रद्धापूर्वक भक्ति की। बोलियां लगाकर शोभायात्रा निकाली। भगवान को पालने में झुलाया। नागदा से पढ़िए विष्णु बाथम की यह खबर…
नागदा (धार)। ‘त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की’ के गुंजायमान जयकारे लगाते हुए समाज जनों ने हर्ष और उल्लास के साथ वीर प्रभु महावीर स्वामी की जन्म जयंती मनाई। श्री शांतिनाथ देरासर बस स्टैंड पर हुए कार्यक्रम में बोलियां बोली गई। इसमें विनोद कुमार अजितकुमार गुगलिया, शैतानमल कांकरिया, पुखराजमल कटारिया, सुरेश कुमार मुथा परिवार ने लाभ लेकर सभी लाभार्थी परिवार ने भगवान की आरती उतारी।
वहीं पट खोलने का लाभ शांता बाई पगारिया परिवार ने लिया। पालना जी झुलाने का लाभ शैतानमल प्रफुल्ल कुमार कांकरिया परिवार ने लेकर प्रभु को पालने में झूलाकर पालने जी को सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाली। साथ ही चंद्र प्रभु देरासर पर आरती का लाभ सुशीला बाई मेहता संघवी, संतोष मेहता, सुनीता मेहता, कन्हैया लाल भंडारी, अभयकुमार, कुशल कुमार मेहता परिवार ने लाभ लेकर आरती उतारी। पट खोलने का लाभ कालुमल नाहर परिवार ने लिया। पालने जी का लाभ शांता बाई बरड़िया परिवार ने लेकर पालने में प्रभु को झुलाया।
Add Comment