समाचार

जैन समाज ललितपुर ने पक्षी अस्पताल की रखी आधारशिला : पशु -पक्षियों की सेवा के लिए समर्पित होगा अस्पताल -मुनि अविचल सागर   


 दिगंबर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान एवं दया भावना फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत मुनि अविचल सागर महाराज की प्रेरणा से प्रस्तावित आचार्य श्री विद्यासागर गौ उपचार अस्पताल और मुनि सुधासागर पक्षी अस्पताल का शिलान्यास एवं भूमि पूजन नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम खडेरा में किया गया। पढ़िए राजीव सिंघई की विशेष रिपोर्ट…


ललितपुर। दिगंबर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान एवं दया भावना फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत मुनि अविचल सागर महाराज की प्रेरणा से प्रस्तावित आचार्य श्री विद्यासागर गौ उपचार अस्पताल और मुनि सुधासागर पक्षी अस्पताल का शिलान्यास एवं भूमि पूजन नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम खडेरा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसे जैन पंचायत के मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन ने सम्पन्न किया। ध्वजारोहण का सम्मान शिक्षक राजीव बजाज, डॉ. संजीव जैन बजाज, सचिन जैन बजाज, विजय जैन “कल्लू” (पत्रकार परिवार), हुकुमचंद्र, शशांक जैन कवराटा परिवार (झांसी) ने किया। मुनि संघ का पादप्रक्षालन पुण्यार्जकों द्वारा किया गया। शिलान्यास की विधि पं. जयकुमार जैन सीरोंन द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर मुनिभक्तों ने ग्वालियर और झांसी से आकर गुरुचरणों में श्रीफल भेंट किए। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि अविचल सागर महाराज ने कहा, “पशु-पक्षियों के उपचार हेतु इस अस्पताल का निर्माण भगवान महावीर स्वामी के संदेश -करूणा, अहिंसा और जीवदया -को फैलाने का एक अद्वितीय कदम है।

ललितपुर जैन समाज की यह अनुकरणीय पहल लोगों को जीवदया का संदेश देगी।” इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए, संयोजक सनत जैन खजुरिया और दिगंबर जैन पंचायत समिति के अन्य पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आकाश जैन ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें