राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सचिव एनके जैन द्वारा इंदौर शहर के सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान एवं अल्पसंख्यक धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग रखी गई। इसमें पारसी, मुस्लिम, क्रिस्चियन, बौद्ध, सिख एवं जैन समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट…
इंदौर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सचिव एनके जैन द्वारा इंदौर शहर के सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान एवं अल्पसंख्यक धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ रेसीडेंसी कोठी पर मीटिंग रखी गई। इसमें पारसी, मुस्लिम, क्रिस्चियन, बौद्ध, सिख एवं जैन समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। दिगंबर जैन समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के सुमित रघुवंशी व कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, पूर्व अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, हंसमुख गांधी, अशोक बड़जात्या, आनंद गोधा, एडवोकेट रोहित, प्राचार्य स्मिता जैन, बोहरा समाज से खोजेमा पेटीवाला, श्वेतांबर समाज के रमेश, जयेश कोठारी, शहर पादरी व समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं ने एनके जैन का स्वागत किया।
इस अवसर पर एनके जैन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं अपील की कि सभी मिलकर एक संगठन बनाएं और उस के माध्यम से समुदाय एवं राष्ट्र का विकास करने में सरकार के प्रयासों को गति दें। अल्पसंख्यक समुदाय के सभी प्रतिनिधियों द्वारा एनके जैन द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना की और भविष्य में इसी तरह के आयोजन करने हेतु उन से निवेदन किया।
Add Comment