समाचार

पावन तीर्थ यात्रा एवं विश्व शांति की प्रार्थना की: दिगंबर जैन महिला महा समिति ने मातमौर, पानीगांव, नेमावर सिद्ध क्षेत्र में वंदना की


दिगंबर जैन महिला महासमिति (पश्चिम क्षेत्र) की मातृ शक्तियों ने पावन तीर्थ क्षेत्र मातमौर, पानीगांव एवं नेमावर सिद्ध क्षेत्र में वंदना की। श्रीजी के समक्ष णमोकार मंत्र का जाप कर विश्व शांति की मंगल कामना की गई। धार्मिक अनुष्ठान किए गए। खातेगांव जैन समाज की ओर से महिला दल का अभिनंदन किया गया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। दिगंबर जैन महिला महासमिति (पश्चिम क्षेत्र) की मातृ शक्तियों ने पावन तीर्थ क्षेत्र मातमौर, पानीगांव एवं नेमावर सिद्ध क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ वंदना की। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाओं ने श्रीजी के समक्ष णमोकार मंत्र का जाप कर विश्व शांति की मंगल कामना की। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। महासमिति की अध्यक्ष डाली झांझरी, सचिव प्रतिभा जैन एवं बबीता लुहाड़िया ने बताया कि इस पावन यात्रा के दौरान महासमिति के महिला दल का खातेगांव जैन समाज की ओर से तिलक कर पुष्पहार से अभिनंदन किया गया।

सभी सदस्यों ने डबल चौकी मंदिर में नृत्य के साथ भक्ति, पूजा-अर्चना कर महा अर्घ्य समर्पित किए। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान अनुराधा बिलाला, निधि जैन, सुनीता अजमेरा सहित सभी मातृ शक्तियों ने सामाजिक एकता की शपथ लेकर धर्म और समाज की सेवा का संकल्प लिया। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रही, बल्कि सामाजिक समरसता एवं धार्मिक एकता को भी सुदृढ़ करने का माध्यम बनी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें