श्री 1008 हसायन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 4 आवास विकास कॉलोनी से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में गुरुवार को प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ। इसमें 4 राजकुमार घोड़े पर सवार होकर शांतिनाथ पाठशाला बच्चों ने जियो और जीने, अहिंसा परमो धर्मः के संदेश लेकर चल रहे थे और ढ़ोल-ताशे के साथ दो झांकियों ने संदेश दिया। आगरा से राहुल जैन की पढ़िए यह खबर…
आगरा। श्री 1008 हसायन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 4 आवास विकास कॉलोनी से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में गुरुवार को मुख्य अतिथि पार्षद संजू सिकरवार ने नारियल फोड़कर एवं आरती उतारकर प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ। इसमें 4 राजकुमार घोड़े पर सवार होकर शांतिनाथ पाठशाला बच्चों ने जियो और जीने, अहिंसा परमो धर्मः के संदेश लेकर चल रहे थे और ढ़ोल-ताशे के साथ दो झांकियों ने संदेश दिया। त्रिशला माता के सोलह स्वप्न, आचार्य विद्यासागर जी महाराज की झांकी थी। आनंदा बैंड की धुन पर भजन ‘बाजे कुंडलपुर पर बधाई की नगरी में वीर जन्मे’ पर महिला मंडल थिरक रही थी। राजशाही बग्गी पर सवार कुबेर इंद्र अशोक जैन, खावसी इंद्र अभय कुमार जैन, निश्चय जैन, भगवान महावीर स्वामी थे। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती एवं स्वागत किया गया। सेक्टर 4 जैन मंदिर से शुरू होकर पुलिस चौकी, एंथेला, सेक्टर 8 पानी की टंकी कर कुंज, राघवेंद्र स्वरूप स्कूल, केला देवी चौराहा, सेक्टर 10 सेक्टर 6 के सामने से होते हुए सेक्टर-7 जैन मंदिर पर आकर समापन हुई।
इस अवसर पर यह समाजजन मौजूद रहे
इस मौके पर पार्षद संजू सिकरवार, गौरव शर्मा मंदिर कमेटी के उमेशकुमार जैन, राजेश बैनाड़ा, विजय जैन निमोरब, सुशील जैन, मगनकुमार जैन, डॉ. आलोक जैन, अनिल आदर्श जैन, जिनेंद्र जैन, महेशचंद जैन, अरुण जैन, संजीव जैन, हेमा जैन, मुकेशचंद जैन, राकेश जैन पेंट, दिलीप जैन, राजेंद्र जैन, अतुल जैन, राकेश जैन, पूर्व पार्षद सुषमा जैन, रवि जैन, जितेश जैन, वैभव जैन, आलोक जैन, विपुल जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, अमित जैन, रवि जैन, मनोज जैन, सुदीप जैन, गौरव जैन, विकास जैन, दीपक बैनाड़ा, चंदन जैन, संजीव जैन मयंक जैन, अभिषेक जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन सहित सकल जैन समाज मौजूद था।
Add Comment