श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि कमेटी के तत्वावधान में जैन तीर्थ नैनागिरि परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 300 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया।नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। पढ़िए बकस्वाहा से रत्नेश जैन रागी की खबर…
बकस्वाहा। तहसील अंतर्गत श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि कमेटी के तत्वावधान में जैन तीर्थ नैनागिरि परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 300 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया। 154 मरीजों के एक्स रे, 29 मरीजों का टीबी रोग परीक्षण, 25 ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण तथा 30 लोगों का ब्लड ग्रुप परीक्षण के साथ ही अन्य रोगों का निदान किया गया।
पोषण युक्त किट का वितरण किया
इस शिविर में सभी रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण एवं टीबीसे ग्रसित मरीजों को एक माह का पोषण युक्त किट का वितरण किया गया। इस आदिवासी और पिछड़ा व हरिजन वर्ग बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र नैनागिरि के अलावा समीपस्थ मानकी,खिरिया, बेरखेरी,सुजारा,देवपुर, गुगवारा सहित अनेक गांव के मरीजों ने अपने रोगों के परीक्षण का लाभ प्राप्त किया।
इन्होंने दिया शिविर में योगदान
इस शिविर में डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी,जिला कार्यक्रम समन्वयक रवि मशकोले, जिला पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर डॉ. चक्रेश जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ.असाटी, धुर्वे तथा नैनागिरि के सीएचओ सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने परीक्षण में योगदान दिया।
इन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया
जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष आईएएस सुरेश जैन, भोपाल सीईओ विनोद जैन तथा शिविर संयोजक जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी के मंत्री राजेश रागी और देवेन्द्र लुहारी ने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य प्रशासन, सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर में नैनागिरि तीर्थ के मैनेजर शिखर चंद्र, सहायक विकास जैन के साथ क्षेत्र स्टाफ का सहानीय सहयोग रहा।
साधनहीनों कपड़े बांटे
इस शिविर के पूर्व 0 से लेकर 10 वर्ष के बच्चों को गर्म एवं अन्य आवश्यक कपड़े और साधनहीन पिछड़े ग्रामीणों को कम्बल आदि का नि:शुल्क वितरण जैन क्षेत्र कमेटी की ओर से किया गया ।
Add Comment