समाचार

हसमुख जैन गांधी, प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित हुएः जीवन के एवरेस्ट पर बिना रेस्ट किये समाज सेवा में लीन


इंदौर के उद्योगपति एवं देश-प्रदेश में सक्रिय इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी हसमुख जैन गांधी जिनकी कार्यशैली से अनेक साधु-संत एवं जैन समाज प्रभावित एवं परिचित है और अब जिनके व्यक्तित्व की प्रखरता व धर्म, समाज, संत, संस्कृति के प्रति निष्ठा व समर्पण से परिचित होकर देश के सर्वाधिक प्रामाणिक एवं प्रसारित हिंदी दैनिक ने आपको प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड-24 से विभूषित कर जैन समाज को गौरवान्वित किया है। पढ़िए इंदौर से राजेश जैन दद्दू की यह पूरी खबर…


इंदौर। उद्योगपति एवं देश-प्रदेश मैं सक्रिय दिगंबर जैन समाज की विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े दिगंबर जैन समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी हसमुख जैन गांधी जिनकी कार्यशैली से अनेक साधु-संत एवं जैन समाज प्रभावित एवं परिचित है। अब जिनके व्यक्तित्व की प्रखरता व धर्म, समाज, संत, संस्कृति के प्रति निष्ठा वह समर्पण से परिचित होकर देश के सर्वाधिक प्रामाणिक एवं प्रसारित हिंदी दैनिक भास्कर ने भी आपको प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड-24 से विभूषित कर जैन समाज को गौरवान्वित किया है।

जीवन के एवरेस्ट पर बिना रेस्ट समाज सेवा 

इस उपलब्धि पर गांधी को दिगंबर जैन समाज के श्रेष्ठीजनों एवं उनके मित्रों, स्नेहियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भावना व्यक्त की है कि गांधी भविष्य में भी जीवन के एवरेस्ट पर बिना रेस्ट किये समाज सेवा तीर्थ, धर्म व संस्कृति के क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य करते हुए समाज को गौरवान्वित करते रहें और आपकी यश कीर्ति चक्रवर्ती ब्याज की गति से निरंतर द्विगुणित होती रहे।

समाज के गणमान्यजनों ने दी बधाई  

गांधी को दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन बड़जात्या, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका, महावीर ट्रस्ट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अमित जैन कासलीवाल, अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ के अध्यक्ष आदित्य जैन कासलीवाल, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जैन पाटोदी, वरिष्ठ समाजसेवी टी के वेद, उद्योगपति एवं समाजसेवी आजाद जैन बीड़ी वाले, डॉ. जैनेंद्र जैन, राजेश जैन दद्दू आदि समाज के गणमान्यजनों ने बधाई दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें