न्यूज़ सौजन्य- राजीव सिंघई
महरौनी (ललितपुर)। अखिल भारतीय महिला परिषद, महरौनी इकाई ने हरियाली तीज पर मुनिश्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा से श्री सर्वतोभद्र अतिशय तीर्थ क्षेत्रपाल परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके अखिल भारतीय महिला परिषद की सदस्यों ने पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी ने अपने- अपने विचार रखे। साथ ही हरियाली तीज पर पौधे लगाकर धरती का श्रृंगार करने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रांतीय चेयरपर्सन रश्मि मलैया ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन असंभव है, प्रकृति ही जीवनदायिनी है। वृक्ष धरा का आभूषण हैं और जीवनदाता भी। महिला परिषद की अध्यक्ष सपना सिंघई ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और प्रकृति के दोहन से बचना चाहिए। प्रकृति का संतुलन बना रहे, इसलिए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबको अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। मीडिया प्रभारी राशि सिंघई ने कहा कि मुनिश्री सुधासागर महाराज ने सभी से आह्वान किया है कि कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाएं और गुरु संदेश को हर व्यक्ति को अमल मे लाना चाहिए। सांध्यकालीन वेला में आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों ने नृत्य नाटिका द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर मीनल जैन, छाया सिंघई, ममता सराफ, दिशा लौडुआ, सुरभि सिंघई, प्रीति स्वामी, लवली शास्त्री, राखी सिंघई, सुमि सिंघई, पूनम मोदी, साधना मलैया, प्राची मलैया,अमृता चौधरी, अंजली जैन, रानी सराफ, सपना जैन, सपना मलैया, अंचल जैन, मंजू जैन,नीतू बुखारिया उपस्थित रहीं।