समाचार

हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत : महावीर इंटरनेशनल युवा विंग ने किया बहुमान


हनुमान जयंती पर डूंगरी के बालाजी मंदिर से निकली शोभायात्रा का कुचामनसिटी महावीर इंटरनेशनल परिवार ने पलटन गेट पर पुष्पवर्षा कर हनुमान भक्तों का स्वागत किया। साफा एवं दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया। डूंगरी बालाजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष पवन बंसल को वीर अशोक अजमेरा ने तिलक किया। कुचामनसिटी से पढ़िए सुभाष पहाड़िया की यह खबर…


कुचामनसिटी। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर डूंगरी के बालाजी मंदिर की ओर से आयोजित शोभायात्रा पर सबकी सेवा सबको प्यार जीवो ओर जीने दो के उद्देश्यों वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल परिवार ने पलटन गेट स्थित जैन स्कूल के बाहर पुष्प वर्षा कर सभी हनुमान भक्तों का स्वागत किया और शरबत पिलाया। कार्यक्रम का संयोजन महावीर इंटरनेशनल युवा विंग द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, युवा अध्यक्ष वीर आनंद आशा सेठी, सचिव वीर विकास नीतू पाटनी, कोषाध्यक्ष वीर पारस नेहा पहाड़िया, वीर आशीष दीप्ति झांझरी, वीर अभिषेक रीना पाटनी, वीर अमित,वीरा कल्पना, वीरा मनीषा पहाड़िया, वीर शुभम वीर नमन, वीर प्रदीप काला, वीर राहुल झांझरी, वीर अशोक अजमेरा, वीर तेजकुमार बड़जात्या, वीर सुरेश गंगवाल, वीर संपत बगड़िया, वीरा सुनीता गंगवाल उपस्थित रहे।

डूंगरी बालाजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल का वीर अशोक अजमेरा द्वारा तिलक किया गया। वीर रामावतार गोयल एवं वीर आनंद सेठी ने साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सकल जैन समाज द्वारा नागोरी अजमेरी मंदिर धान मंडी में श्री जैन वीर मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा स्वागत कर बहुमान किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें