अपने परिवार में जैन संस्कारों से नई पीढ़ी को ओत-प्रोत करने वाली समाजसेवी सुशीला देवी बाकलीवाल का निधन हो गया । उनके पुत्र संजय और अरूण ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि शाम को आईसीयू में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती रही और डॉक्टर्स के लाख प्रयत्न के बावजूद उनका जीवन बचाया नहीं जा सका ।
सुशीला देवी जी के निधन से गुडगांव ( गुरुग्राम) में समस्त जैन समाज के लोगों में शोक की लहर है । सुशीला देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड गई हैं ।
जिसमें पुत्र संजय, पुत्रवधू प्रीति, अरुण-कल्पना, पुत्री व जवांई संगीता-सुनील, पौत्री व पौत्री जवांई सुनयना-धर्मवीर, आस्था-आयुष, प्रियंका-अतिशय, आदित्य,शुभम (पौत्र),, दोयता एवं दोयता बहू साहिल-प्रज्ञा, उत्सव-सर्वणिमा शोकाकुल परिवारजन हैं ।
अंतिम संस्कार एवं तीये की बैठक की जानकारी
स्व.श्रीमती सुशीला देवी की शवयात्रा 30 दिसंबर, प्रात 11.30 बजे निवास से रवाना होगी और गुडगांव में मोक्ष धाम श्मशा भूमि, ठाकरान पट्टी,झाडसा गांव सेक्टर -32,मेदांता अस्पताल के नजदीक जाएगी ।
31 दिसंबर को सुबह 11 बजे, श्री 1008 मल्लिनाथ दिगंबंर जैन मंदिर सेक्टर-43, डीएलएफ -4, गुड़गांव में आयोजित की जाएगी ।
Add Comment