आचार्य श्री प्रसन्नऋषी ससंघ, अंतर्मुखी मुनिश्री पूज्य सागरजी एवं आर्यिका ससंघ के सानिध्य में गुरु प्रतिमा आकार शुद्धि मंदिर लोकार्पण महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ। शाम के समय में महाआरती और आचार्य विद्या सागरजी महाराज के जीवन पर नाट्य मंचन किया गया। पढ़िए इंदौर की यह पूरी खबर…
इंदौर। गुरु मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु प्रतिमा आकार शुद्धि मंदिर लोकार्पण महोत्सव का शुभारंभ 15 फरवरी को ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सानिध्य आचार्यश्री प्रसन्न ऋषि ससंघ, अंतर्मुखी मुनिश्री पूज्य सागरजी एवं आर्यिका ससंघ का रहा। कार्यक्रम का निर्देशन तरुण भैया द्वारा किया गया।
शाम के समय में महाआरती और आचार्य विद्यासागरजी महाराज के जीवन पर नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में सौधर्म इन्द्र अनिल सीमा जैन, ईशान इन्द्र विनोद शोभा जैन और कुबेर इन्द्र कमल रावका सहित कही इन्द्र इंद्राणी बनकर श्रावकों में शांतिधारा, पूजन सहित कही धार्मिक क्रिया संपन्न की। इस अवसर पर आचार्यश्री और मुनिश्री ने धर्म सभा को संबोधित किया ।
Add Comment