समाचार

जयपुर हाउस जैन मंदिर पहुंची आर्यिकाश्री विश्रेय श्री माताजी ससंघः गुरु मां का पाद प्रक्षालन कर मंगल आरती के साथ की अगवानी


आर्यिका विश्रेय श्रीमाताजी 2 दिसंबर को श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा से दोपहर 1 बजे मंगल विहार कर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। यहां पर उनकी अगवानी मेें पाद प्रक्षालन, मंगल आरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे। मंदिरजी में उन्होंने भगवान मूलनायक शांतिनाथ जी के दर्शन भी किए। पढ़िए आगरा से यह खबर..


आगरा। उच्चारणाचार्य विनम्र सागर जी मुनिराज की सुशिष्या आर्यिका विश्रेय श्रीमाताजी 2 दिसंबर को श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा से दोपहर 1 बजे मंगल विहार कर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, टीचर्स कॉलोनी जयपुर हाउस में दोपहर 3 बजे पहुंची। जयपुर हाउस जैन समाज ने गुरु मां के पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की।

भगवान मूलनायक के दर्शन किए

मंगल अगवानी के बाद गुरुमां ने मूलनायक भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा के दर्शन किए। इसके बाद आर्यिकाश्री विश्रेय श्री माताजी ने अपनी मंगल वाणी से भक्तों को संबोधित किया। इस दौरान जयपुर हाउस जैन समाज ने गुरुमां के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह समाजजन मौजूद थे

इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष राकेश जैन, दीपक जैन, सुबोध जैन, अजय जैन, पंकज जैन, अरविंद जैन, बाबी जैन, प्रमोद जैन, अमित जैन, नानकचंद जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त जयपुर हाउस जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें