समाचार

32वां आचार्य पदारोहण दिवस : गुरुभक्तों ने मनाया हर्षोल्लास के साथ


प.पू. प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य देवनंदि जी महाराज का 32वां आचार्य पदारोहण दिवस प.पू.आचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज की सानिध्य में देश भर आये गुरुभक्त परिवार द्धारा छ.संभाजीनगर, (औरंगाबाद) में मनाया गया। पढ़िए यह रिपोर्ट…


औरगांबाद। प.पू. प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य देवनंदि जी महाराज का 32वां आचार्य पदारोहण दिवस प.पू.आचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज की सानिध्य में देश भर आये गुरुभक्त परिवार द्धारा छ.संभाजीनगर, (औरंगाबाद) में मनाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर राजमल जैन कोठारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सूर्ययान, चंद्रयान एवं आदित्य मिशन, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, ISRO, अहमदाबाद, शैलेंद्र जैन,राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ, डॉक्टर राजीव प्रचंडिया, संपादक,अलीगढ़, जमनालाल हपावत,जस्टिसकैलाश चादी बाल, सुमेरकाला, निलम अजमेरा, प्रदीप कासलीवाल, ललित पाटनी, देवेंद्र काला , संजय पापडीवाल, पारसलोहाडे, जितेन्द्र बडजात्या चेन्नई, पवनपाटनी नासिक, विजय लौहाडे नासिक, रवि पहाडे औरगाबाद, प्रियंका पवनघुवारा “भूमिपुत्र” सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें