समाचार

गुप्तिसदन मंदिर जहां न कमेटी न पदाधिकारी फिर आयोजन रहते सफल: भजन संध्या और अनूठी प्रतियोगिता में शामिल रहे समाज के श्रद्धालुजन 


इंदौर के कालानी नगर के गुप्तिसदन मंदिर में न कोई कमेटी है और न ही कोई पदाधिकारीगण। फिर भी यहां हर कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफल रहते हैं। गुरुवार को भी यहां पर भजन संध्या हुई। इसमें अनूठी प्रतियोगिता भी की गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे और भक्ति की। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। इंदौर का एक ऐसा मंदिर जहां न कोई कमेटी है, न कोई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, फिर भी हर आयोजन पूरे मनोयोग से व्यवस्थित भव्यता के साथ होता है। धार्मिक आयोजनों के साथ यहां मानव सेवा भी की जाती है। जहां जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग दिया जाता है। यह स्थान किसी मंदिर से अधिक एक परिवार की तरह है। जहां न कोई बड़ा है, न कोई छोटा। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुप्ति सदन कालानी नगर मंदिर की। हर वर्ष यहां भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर स्वामी तक की भक्ति में समर्पित भजन संध्या होती है। इस पावन श्रृंखला में गुरुवार को सूरजमल सुशीला पाटनी, हीरामणि बड़जात्या, हंसा देवेश जैन और वीरेंद्र किरण पाटनी परिवार की ओर से भजन संध्या रखी गई। इस विशेष भजन संध्या में एक अनोखी प्रतियोगिता भी शामिल रही। जिसमें धर्म से जुड़ी वस्तुओं को प्रस्तुत किया गया और उन पर भजन गाए गए। इस प्रतियोगिता का आयोजन किरण पाटनी और हंसा जैन ने किया, जबकि संचालन उषा पाटनी और रेखा जैन पाटनी ने किया।

अतिथियों का स्वागत किया 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि नवग्रह जिनालय, अतिशय क्षेत्र, ग्रेटर बाबा परिसर के अध्यक्ष नरेंद्र वेद थे। जिनका स्वागत प्रकाश पाटनी, संजय जैन और सुनील बांझल ने किया। इसके साथ ही भजन संध्या के आयोजकों का भी स्वागत किया गया। इस आयोजन में विनोद शोभा जैन, हितेश नयना कासलीवाल, रितेश पिंकी कासलीवाल, संजय सपना पापड़ीवाल, कमलेश टीना जैन सहित स्मृति नगर, व्यंकटेश नगर, शिक्षक नगर और कालानी नगर के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें