समाचार

नवीन ज्ञान सदन संत निकुंज का हुआ भूमि शिलान्यास समारोह : आगरा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव में हुआ भव्य कार्यक्रम


आगरा में श्रीपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव में भूमि शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर आगरा समेत अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में जैन समाज के भक्त यहां मौजूद रहे। लाभार्थी परिवारों और सहयोगियों का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। पूरा कार्यक्रम धर्ममय माहौल में संपन्न हुआ। पढ़िए यह विशेष खबर…


आगरा. श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव कमला नगर आगरा के निकट 24 अक्टूबर को ज्ञान सदन संत निकुंज का भव्य शिलान्यास समारोह मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें मंदिर जी में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य ज्ञान सदन के निदेशक एवं मुख्य ट्रस्टी रूपेश जैन चांदी वाले एवं केके जैन चांदीवाले परिवार ने प्राप्त किया। आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज एवं आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन समाज के सुरेश जैन ने किया। कार्यक्रम में मंगलाचरण बालिका ने प्रस्तुत किया। सौभाग्यशाली भक्तों द्वारा उपाध्याय संघ के समक्ष शास्त्र भेंट किए जाते हैं। उपाध्यक्ष श्री के पाठ पश्चात करने का सौभाग्य समस्त नवीन ज्ञान सदन में कमरा प्रदाता परिवारांे को प्राप्त हुआ। इस दौरान अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति एवं ग्रेटर कमला नगर समाज के साथ ही समस्त आगरा शहर से उपस्थित आगंतुकों द्वारा उपाध्याय संघ के श्री चरणों में श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वागत और अभिनंदन कर बढ़ाया मान

इसी अवसर पर मंदिर व्यवस्था समिति और उपाध्यक्ष मुनि श्री ज्ञानसागर धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा सभी आगंतुकों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप जैन पीएनसी का मंदिर परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया। संत निवास के आठ कमरे के दानदाताओं में विशेष सहयोग दिया। मुख्य रजतमयी कुदाल चलाने का सौभाग्य मनोज जैन हाइडिल परिवार को, फावड़ा चलाने का सौभाग्य नीरज जैन चांदी वाले परिवार, तले तसले से मिट्टी निकलने का सौभाग्य अनिल जैन अहिंसा परिवार को मिला। कन्नी से सीमेंट डालने मुख्य शिलान्यास ताम्र यंत्र विराजमान करने का सौभाग्यरूपेश जैन एवं केके जैन चांदीवाले परिवार को प्राप्त हुआ एवं गैती चलाने का सौभाग्य विजय कल्लू भाई परिवार को मिला। इस अवसर पांच पंच परमेष्टि मुख्य शिला, 8 मुख्य शिला विराजमान करने का सौभाग्य कमरा दातार परिवार को मिला। कलश एवं ताम्रकील, पारा इत्यादि नींव में विराजमान कर मुख्य शिला पूज्य उपाध्याय संघ के सानिध्य में विराजमान करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ। सभी क्रियाएं मथुरा से पधारे पंडित जिनेन्द्र जी जैन शास्त्री, आशुतोष जी जैन शास्त्री सतना द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कराई गई। सभी भक्तों ने भक्ति भाव के इस कार्यक्रम में अपने एवं अपने परिवार की ओर से शिला विराजमान करने सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया। कार्यक्रम में शालीमार जैन मंडल का विशेष सहयोग रहा। साथ सभी शालीमार जैन महिला मंदिर, शुभकामना परिवार एवं समस्त महिला मंडलों एवं ज्ञानोदय क्लब का भी सहयोग रहा। इस अवसर मंदिर व्यवस्था समिति ने सभी उपस्थित भक्तों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, जगदीश प्रसाद जैन जैन, सुनील जैन ठेकेदार, अशोक जैन संतावास, संजू गोधा, मुकेश रपरिया, शैलेंद्र रपरिया, रूप सोनी, विशाल जैन लुहाड़िया, चौधरी शैलेंद्र जैन, सुमेर पंड्या, सुनील जैन सुपारी, दीपचंद जैन, एस के जैन, सोमेंद्र जैन, अजीत जैन चांदीवाले, रोजिन जैन, अंकेश जैन, अशोक जैन पवन जैन चांदी, राजकुमार जैन चांदीवाले, मनीषा जैन, संगीता जैन, कल्पना जैन, नलिनी जैन, कविता जैन आदि सहित ग्रेटर कमला नगर समाज मौजूद रही।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें