श्री समय सागरजी महाराज के कर कमलों से प्रथम बार भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं सिद्धक्षेत्र, कुंडलपुर में प्रदान की जावेंगी। संभवतः यह प्रथम अवसर होगा जब नवाचार्य कुंडलपुर में दीक्षाएं प्रदान करेंगे। पढ़िए कुंडलपुर से राजीव सिघई की यह पूरी खबर…
कुंडलपुर। परम पूज्य समाधिष्ट महामहिम आचार्य गुरुवर श्री विद्या सागरजी महाराज के परम शिष्य-परंपराचार्य श्री समय सागरजी महाराज के कर कमलों से प्रथम बार, कल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च, रविवार को प्रातःकालीन शुभ बेला में, 7.30 बजे से भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं, सिद्धक्षेत्र, कुंडलपुर में प्रदान की जावेंगी।
संभवतः यह प्रथम अवसर होगा जब नवाचार्य कुंडलपुर में दीक्षाएं प्रदान करेंगे। परम्पराचार्य पूज्य आचार्यश्री के द्वारा विगत माह में खजुराहो एवं सतना में कुछ ब्रह्मचारी भैयाजियों को सात प्रतिमा के व्रत प्रदान किए गए थे, तभी से संभावना बन रही थी कि निकट भविष्य में इनको दीक्षाएं प्रदान की जावेगी और अब वही शुभ घड़ी आ गई है।
Add Comment