मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी मुनिराज का भव्य मंगल प्रवेश मंगलवार नवादा दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। मुनि श्री का मंगल विहार गौतम गणधर स्वामी की मोक्ष स्थली श्री गुणांवा जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र’ के लिए हो रहा है। नवादा से पढ़िए दीपक प्रधान की यह खबर…
नवादा। मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी मुनिराज का भव्य मंगल प्रवेश मंगलवार नवादा दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। मुनि श्री का मंगल विहार गौतम गणधर स्वामी की मोक्ष स्थली श्री गुणांवा जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र’ के लिए हो रहा है। जहां नवनिर्मित श्री शांतिनाथ जिनालय में भगवान शांतिनाथ स्वामी की 4 फुट ऊंची मनोज्ञ जिन प्रतिमा का पंच कल्याणक महोत्सव 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है। कमेटी ने इस पुण्य अवसर पर आप सभी साधर्मी बंधुओं को आमंत्रित किया है। इस भव्य आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लें और पावन भूमि के दर्शन करंे।
Add Comment