जैनेश्वरी दीक्षा की दीक्षार्थी बहन बाल ब्रह्मचारिणी अनिता दीदी, सागर एवं मुरैना निवासी बाल ब्रह्मचारिणी ललिता दीदी की भव्य गोद भराई की गई। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव कमलानगर में यह कार्यक्रम हुआ। दीक्षार्थी बहनों की बिनौली निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। पढ़िए आगरा से यह खबर…
आगरा। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव कमला नगर के प्रेरणा श्रोत एवं पंचकल्याणक सानिध्य प्रदाता समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के कर कमलों से आगामी 20 जनवरी को बागपत के बड़ागांव में होने वाली भव्य जैनेश्वरी दीक्षा की दीक्षार्थी बहन वात्सल्यमूर्ती उत्कृष्ट साधिका बाल ब्रह्मचारिणी अनिता दीदी, सागर एवं मुरैना निवासी गुरु आज्ञानुवर्ती बाल ब्रह्मचारिणी ललिता दीदी की दीक्षा से पूर्व भव्य बिनौली यात्रा एवं गोद भराई कार्यक्रम शालीमार जैन मंदिर परिवार किया गया।
मखाने एवं गोले से गोदभराई की
आगरा के शालीमार एनक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दोनों दीक्षार्थी दीदियों को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक कमला नगर से बग्गी में विराजित कर बैंडबाजों के साथ बिनौली यात्रा निकाली गई। जो मैन मार्केट होते हुए शालीमार एनक्लेव जैन मंदिर पहुंची। जहां सभी उपस्थित भक्तों ने दीक्षार्थी बहनों की मखाने एवं गोले से गोदभराई की मांगलिक क्रियाएं कीं।
कार्यक्रम में यह समाजजन मौजूद रहे
इस अवसर पर दोनों दीदियों ने अपने मुखारबिंद से दीक्षा पूर्व सभी समाज को अपने गुरु आचार्यश्री ज्ञानसागर जी की महिमा का व्याख्यान करते हुए दीक्षा का महत्व बताया एवं साथ में आगरा जैन समाज से क्षमा याचना की। संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया। इस अवसर पर समस्त ग्रेटर कमला नगर जैन समाज मौजूद रहे। जिसमें संपादक जगदीश प्रसाद जैन, रूपेश जैन, राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, अनिल अहिंसा, शैलेंद्र रपरिया, संजू गोधा, विनीत जैन, मुकेश रपरिया, मीडिया प्रभारी शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
Add Comment