समाचार

आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश: भव्य अगवानी के साथ निकेलगी शोभायात्रा, होगी धर्मसभा 


वात्सल्य वारिधी पंचम पट्टाधिश आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश दो अप्रेल रविवार को होने जा रहा है। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पढ़िए शांतिलाल वेलावत व सुरेश पद्मावत की रिपोर्ट…


उदयपुर। वात्सल्य वारिधी पंचम पट्टाधिश आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश दो अप्रेल रविवार को होने जा रहा है। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। श्री दिगम्बर जैन दसा हुमड़ समाज, उदयपुर के अध्यक्ष रमेशचन्द्र जी वगेरिया ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे ससंघ की भव्य अगवानी के बाद रा. फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय से सुबह 8.00 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ फतह स्कूल से सुरजपोल, मार्शल चौराहा, धानमण्डी, देहली गेट, बापू बाजार होते हुए नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल तक निकाली जाएगी। उसके बाद सुबह नौ बजे विशाल धर्मसभा टाउन हॉल पर आयोजित होगी। सुबह दस बजे आचार्य श्री का ससंघ टाउन हॉल से महावीर जिनालय सर्वऋतु विलास में मंगल प्रवेश होगा। तीन अप्रेल को दोपहर दो बजे वात्सल्य वारिधी आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज

का उदयपुर शहर की ओर से भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह नगर निगम प्रांगण, टाउन हॉल, उदयपुर में होगा। यह जानकारी अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत और महामंत्री सुरेश पद्मावत ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें